-->

17 सितम्बर 2018 रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गये प्रश्न All Shifts

RRB Group D 17-09-2018 Asked Questions {1st/2nd/3rd Shifts}

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा शुरू हो चुकी हैं. जिसकी पूरी जानकारी हम इसी पोस्ट के माध्यम से शेयर करेंगे. रेलवे ने ग्रुप की व्यापक भर्ती की परीक्षा सितम्बर के तीसरे सप्ताह से शुरू की हैं और यह परीक्षा पूरे अक्टूबर तक चलने की उम्मीद हैं. इस भर्ती में लाखो-करोड़ो आवेदकों का शामिल होना हैं. और जिन लोगो का पेपर बाद में होता है उनको पहले के पेपर के प्रश्नों को देखकर पता चल जाता है की किस प्रकार के पेपर होने वाला हैं. और वे अपनी तैयारी सही दिशा में शुरू कर सकते हैं.
हमने रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के भी रोज के पूछे गये प्रश्नों की पूरी जानकारी दी थी जिससे आवेदकों को काफी फायदा हुआ था और कई प्रश्न तो रिपीट हुए थे जो की आवेदकों को काफी मदद किये. इसीलिए आप रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के रोजाना पूछे जाने वाले प्रश्नों को इसी साईट पर देख सकते हैं. रोजाना की तीनो पालियो की परीक्षा के प्रश्न हम परीक्षा होने के एक घंटे के अंदर अपडेट कर देंगे. यह सभी प्रश्नों को हमने इन्टरनेट और परीक्षा में शामिल आवेदकों की स्म्रति के आधार बताएँगे. इसीलिए अगर आप भी अपने प्रश्न हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमें कमेंट्स कर सकते हैं कमेंट्स के जरिये आप सुझाव और प्रश्न बता सकते हैं.
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम 
  • गणित: 25 प्रश्न 
  • सामान्य विज्ञान: 25 प्रश्न 
  • सामान्य अध्ययन / कर्रेंट अफेयर्स: 20 प्रश्न 
  • तर्कशक्ति/मानसिक अभिरुचि: 30 कुल 
  • प्रश्न: 100 
  • कुल मार्क्स: 100 
  • समय अवधि: 2 घंटे 
रेलवे ग्रुप डी 17 सितम्बर 2018 तीसरी पाली के प्रश्न
  • महिला फूटबाल विश्व कप कहाँ होगा?
  • हॉकी वर्ल्ड कप कहाँ होगा?
  • विश्व कप क्रिकेट टी20 में 5 विकेट लेने वाला?
  • श्रीलंका की राजधानी?
  • सेंड वन की बायोग्राफी?
रेलवे ग्रुप डी 17 सितम्बर 2018 प्रथम पाली में पूछे गये प्रश्न
  • किस विटामिन के कारण रक्त का थक्का नहीं जमता? 
  • खट्टे फलो में कौन सा अम्ल पाया जाता हैं?
  • 9.30 बजे किनते अंश का कोण बनेगा? 
  • ISRO सेटेलाइट सेंटर हैं?
  • हिडन इंडिया का लेखक?
  • रुस्तम ड्रोन का परीक्षण किसने किया?
  • शराब का PH मान?
  • पास्कल किसकी इकाई हैं?
  • पान के पत्ते का वानस्पतिक नाम?
  • मानव मस्तिष्क के कितनी हड्डी पाई जाती हैं?
  • भोपाल गैस काण्ड में किस गैस का रिसाव हुआ था?
  • लक्स किसकी इकाई?
  • एक माइक्रोंन बराबर?
  • क्लोरोफोर्म का रासायनिक नाम?
  • आयुष्मान भारत योजना का सम्बन्ध?
  • पाजीट्रान की खोज?
  • सबसे हलकी गैस?
  • ताजेपानी का हिमांक बिंदु होता है?
  • ध्वनि तरंग किस पर निर्भर रहती हैं?
  • न्यूट्रान की खोज?
  • गैस की आतंरिक ऊर्जा किस पर निर्भर करती हैं?
  • लिमोनाइट किसका अयस्क होता हैं?
  • हार्ग्रोमीटर से मापा जाता हैं? 
  • धातु के राजा किस धातु को कहते हैं?
  • विटामिन B की खोज की?
  • लौंग का सबसे बड़ा उत्पादक?
17 सितम्बर 2018 रेलवे ग्रुप डी परीक्षा दूसरी पाली में पूछे गये प्रश्न
  • ग्रेमी अवार्ड किसे मिला?
  • गारो हिल्स है?
  • सोशल फिल्म अवार्ड 2017 किसको दिया गया?
  • एप्पल के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी हैं?
  • इलेक्ट्रिक बल्ब में कौन सी गैस भरी होती हैं?
  • सुभाष चन्द्र बोस की पार्टी का नाम?
  • सबसे छोटा गृह हैं?
  • वायु सेना दिवस?
  • अमेरिकन अवार्ड किस CM को मिला?
  • बेस्ट मूवी 2017 का आस्कर अवार्ड मिला?
  • वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर कौन हैं?
  • प्रकाश की गति?
  • हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट?
  • सिक्किम के गवर्नर कौन हैं?
  • तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
  • शूटिंग वर्ल्ड कप कहा होगा?
  • 2017 ब्रिक्स शिखर सम्मलेन हुआ था?
  • नीति आयोग के अध्यक्ष?
  • दयानंद सरस्वती ने स्थापना की?
Amit Sharma
Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter