![]() |
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Online Registration 2020 | How To Apply Online |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (योजना) की शुरुआत कोरोना संकट के कारण हो रहा मजदूरो का पलायन और अपनी नौकरी खो बैठे श्रमिको के लिए किया गया हैं. इस योजना में प्रवासी मजदूरो को रोजगार दिया जाएगा. इस योजना की शुरुआत 20 जून से की गई हैं. आपको बता दे इस योजना की घोषणा जून के दुसरे सप्ताह में हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (योजना) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 20 जून 2020 को की गई.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (योजना) से लाभान्वित राज्य
MP, UP, Jharkhand, Odisha, Bihar और Rajasthan में यह योजना लागू होगी. आपको बता दे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (योजना) को 6 राज्यों के 116 जिलो में मिशन मोड के रूप में 125 दिनों तक चलाया जायेगा. यह योजना 20 जून 2020 से 22 अक्टूबर 2020 तक चलेगी. इस योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के ब्लॉक बेलदौर के गांव तेलिहार से की गई.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) का उद्देश
इस योजना का उद्देश अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं कोरोना के कारण निम्न वर्ग में आर्थिक तंगी ना आये इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं इस Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) में 25000 लोगो को रोजगार दिया जाएगा.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) में शामिल मंत्रालय और विभाग?
- खाने (Mines)
- पेयजल और स्वच्छता
- पर्यावरण
- रेलवे
- ग्रामीण विकास
- सीमा सड़क
- दूरसंचार
- कृषि
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
- पंचायतीराज
- पेट्रोलियमऔर प्राकृतिक गैस
- नई और नवीकरणीय ऊर्जा
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) से क्या लाभ होगा
- प्रवासी मजदूरो को रोजगार मिलेगा
- रोजगार मिलने की वजह से मजदूर पलायन रुकेगा जिससे कोरोना में कण्ट्रोल हो सकेगा.
- रोजगार अवसर बढेंगे जिससे बेरोजगारी घटेगी
- गरीबी कम होगी
- ग्रामीण स्तर पर विकास होगा.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) में आवेदन कैसे करे (How To Apply)
- आपको मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, बिहार और राजस्थान का नागरिक होना आवशक हैं.
- न्यूनतम आयु सीमा 18 होना आवश्यक.
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैं.
- आवेदक के पास निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Online Registration Form
अभी इस योजना पर कार्य किया जा रहा हैं और 3-4 दिनों में आवेदन की प्रकिया की जानकारी यही अपडेट कर दी जायेगी. इस Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar की Official Website की जानकारी चाहते हैं तो आपको बता दे इस योजना की सरकारी वेबसाइट यह हैं - https://pmindiawebcast.nic.in
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) का उद्देश?
Answer - ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार के अवसर प्रदान कर श्रमिको को रोजगार प्रदान करना.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Answer - इस योजना की सरकारी वेबसाइट की जानकारी हमने ऊपर दी हैं सरकारी वेबसाइट पर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की लिंक अपडेट की जायेगी.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) से कितनी नौकरी निकलेगी?
Answer - इस योजना में अभी 25000 लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य हैं.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) में सैलरी (Payment) कितनी मिलेगी?
Answer - अभी इसकी कोई जानकारी नहीं.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) शुरुआत कब हुई?
Answer - 20 जून 2020
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) खत्म (Last Date) क्या हैं?
Answer - 22 अक्टूबर 2020
नोट:- हमारा सम्बन्ध कोई भी सरकारी विभाग से नहीं हैं. अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी प्रश्न होतो आप कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. इस उपयोगी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. धन्यवाद्
Answer - ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार के अवसर प्रदान कर श्रमिको को रोजगार प्रदान करना.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Answer - इस योजना की सरकारी वेबसाइट की जानकारी हमने ऊपर दी हैं सरकारी वेबसाइट पर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की लिंक अपडेट की जायेगी.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) से कितनी नौकरी निकलेगी?
Answer - इस योजना में अभी 25000 लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य हैं.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) में सैलरी (Payment) कितनी मिलेगी?
Answer - अभी इसकी कोई जानकारी नहीं.
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) शुरुआत कब हुई?
Answer - 20 जून 2020
Question - Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar अभियान (योजना) खत्म (Last Date) क्या हैं?
Answer - 22 अक्टूबर 2020
नोट:- हमारा सम्बन्ध कोई भी सरकारी विभाग से नहीं हैं. अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी प्रश्न होतो आप कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. इस उपयोगी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. धन्यवाद्
Post a Comment
Post a Comment