-->

How To Check "PM Awas Yojana" Status At Home || घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे?

एक अच्छे घर की तलाश सभी को रहती है, और ऐसे में यदि कोई मदद मिल जाए तो एक सपना पूरा होने जैसा लगता है. ऐसी ही है सरकार की "पीएम आवास योजना" जिसके तहत आपको 260000 तक की मदद सरकार द्वारा की जाती है.

आज हम आपको बताएंगे अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है तो उसमें आपका एप्लीकेशन स्टेटस क्या है इसे घर बैठे बैठे कैसे पता कर सकते हैं?

how to check pm awas yojana status

आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत यदि आप कोई फ्लैट या घर खरीदते हैं या कोई घर बनाते हैं तो सरकार सब्सिडी के रूप में 260000 तक की मदद आपको करती है जिसके लिए आप को आवेदन करना रहता है अब आप उस आवेदन की स्थिति को घर बैठे चेक कर सकते हैं जिसकी प्रोसेस इस प्रकार है:

सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर स्क्रीन में दिख रही वेबसाइट (https://pmayuclap.gov.in) पर विजिट करें.

इसके बाद आप लेफ्ट साइड में देखेंगे यदि आप कंप्यूटर से विजिट किए हैं तो आपको एप्लीकेशन आईडी का ऑप्शन दिखेगा.

pm awas yojana application status

यहां पर आपको अपनी क्लैप आईडी डालनी है यह क्लैप आईडी आपको बैंक की तरफ से प्राप्त होती है.

How To Check "PM Awas Yojana" Status At Home

क्लैप आईडी डालने के बाद आपको Get Status पर क्लिक करना हैं. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालने के बाद आपको वेरिफिकेशन की प्रोसेस पूरी करनी है. जैसे आप इस प्रोसेस को पूरा करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन की स्थिति दिख जाएगी.

अब आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी आवेदन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है तो उसकी जानकारी इस प्रकार है:

आप इस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे 5 ऑप्शन या स्टेज को इस प्रकार समझ सकते हैं जो कि पूरे हरे होने के बाद आप की प्रक्रिया पूर्ण कहलाएगी.

pm awas yojana 1st stage

पहली स्टेज यह है यदि यह ग्रीन हो जाती है तो आपका एप्लीकेशन जनरेट हो चुका है.

pm awas yojana stage 2

दूसरी स्टेज का मतलब है कि आप को लोन देने वाले बैंक या फाइनेंस कंपनी ने जांच पड़ताल पूरी कर ली है.

pm awas yojana 3rd stage

तीसरी स्टेज यदि हरी हो जाती है तो इसका मतलब यह है सेंट्रल नोडल एजेंसी पोर्टल पर क्लेम अपलोड किया जा चुका है.

pm awas yojana stage 4

चौथी स्टेज में यह पता चलता है सब्सिडी के क्लेम को मंजूरी मिलती है या नहीं.

pm awas yojana 5th stage

पांचवा और अंतिम स्टेज यदि ग्रीन हो जाता है तो इसका मतलब यह है कि सरकार ने बैंक को सब्सिडी रिलीज कर दी है.

तो इस तरह से आप प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते हैं कि वह किस चरण में पहुंची है. और ऐसे ही उपयोगी जानकारी हमेशा पाने के लिए हमेशा बने रहे और इस आर्टिकल या वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें. धन्यवाद



Amit Sharma
Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter