-->

CBSE Exam Cancelled News 2021: 10th Exam Cancelled - 12th Exam Postponed

 CBSE Exam Cancelled News 2021: 10th Exam Cancelled - 12th Exam Postponed

cbse exam news

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए और तेजी से फैलते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए CBSE 10th और 12th की परीक्षाये ना कराने की मांग सब जगह से हो रही थी. 

अभी अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक के बीच चल रही बैठक ख़त्म हो गयी हैं. जिसमे फैसला लिया गया की दसवी की परीक्षा को रद्द किया जाता हैं वही बारहवी की परीक्षाओ को स्थगित किया जाता हैं.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, और कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गाँधी समेत कई नेताओ ने इन परीक्षाओ को ना करने की की मांग की थी.

अभी वर्तमान में CBSE Board ने बारहवी की परीक्षाओ की नई तिथि की कोई जानकारी नही दी हैं उम्मीद है अगले महीने नया Time Table घोषित किया जा सकता हैं. 



Amit Sharma
Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter