-->

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan Kya Hain ? Patrata Aur Fayda Kaise Milega

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan Kya Hain ? Patrata Aur Fayda Kaise Milega

राजस्थान की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या हैं? Samajik Suraksha Pension Yojana Application Form

Samajik Suraksha Pension Yojana में कितने पैसे मिलेंगे, Samajik Suraksha Pension Yojana Online Panjiyan, Samajik Suraksha Pension Yojana Mein Aavedan Kaise Kare?, Samajik Suraksha Pension Yojana जानकारी हिंदी में, Samajik Suraksha Pension Yojana एप्लीकेशन फॉर्म 2020

Topic - Samajik Suraksha Pension Yojana को साधारण शब्दों में समझाने की कोशिश रहेगी. आपको बता दे यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई हैं. इस योजना का उद्देश है राजस्थान में निवास कर रहे ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है और किसी भी प्रकार का रोजगार करने में समर्थ नहीं है तो उन लोगो को राज्य सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है जो की सामाजिक सुरक्षा योजना RAJSSP के अन्तेर्गत दी जाएगी. इस योजना से सम्बंधित सभी प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो की आपक मन में उठ रहे होंगे.

Samajik Suraksha Pension Yojana का लाभ किन्हें मिलेगा?
  • निराश्रित बुजुर्ग, 
  • विधवा, 
  • विकलांग, 
  • तलाकशुदा, 
  • वृद्धजन पुरुष 
  • और महिला  
Samajik Suraksha Pension Yojana का Benifit कैसे मिलेगा?
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ निम्न लिखित योजनाओ के द्वारा दिया जायेगा. आप जिस योजना के अंदर आते है उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Rajasthan मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, 
  • Rajasthan मुख्यमंत्री नारी सम्मान पेंशन योजना, 
  • Rajasthan मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान  पेंशन योजना, 
  • Rajasthan मुख्यमंत्री लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

Rajasthan मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

आवश्यक शर्ते - राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक.
  • 55 साल से अधिक (75 से कम) उम्र की महिला को लाभ - 750 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र की महिला को लाभ - 1000 रुपये 
  • 58 साल से अधिक (75 से कम) उम्र के पुरुष को लाभ - 750 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र के पुरुष को लाभ - 1000 रुपये 

Rajasthan मुख्यमंत्री नारी सामान पेंशन योजना

आवश्यक शर्ते - राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक. परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपये या इससे कम होना आवश्यक. 
  • 18 साल से अधिक (55 से कम) उम्र की महिला को लाभ - 500 रुपये 
  • 55 साल से अधिक (60 से कम) उम्र की महिला को लाभ - 750 रुपये 
  • 60 साल से अधिक (75 से कम) उम्र की महिला को लाभ - 1000 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र के महिला को लाभ - 1500 रुपये 

Rajasthan मुख्यमंत्री नारी सम्मान पेंशन योजना

आवश्यक शर्ते - राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक. परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपये या इससे कम होना आवश्यक.  इस योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा /तलाकशुदा /परित्यक्ता महिलाओ को पात्र माना जाएगा.

Rajasthan मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान  पेंशन योजना,

आवश्यक शर्ते - राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक. परिवार की वार्षिक आय 60000 रुपये या इससे कम होना आवश्यक.  किसी भी आयु के व्यक्ति जिनकी निशक्तता 40% या उससे अधिक उनको लाभ मिलेगा. प्राकृतिक रूप से बोने जिनकी हाइट 3 फीट 6 इंच से कम हो उनको लाभ मिलेगा. हिजडापन से ग्रसित हो उनको लाभ मिलेगा.
  • 18 साल से अधिक (55 से कम) उम्र की महिला/पुरुष को लाभ - 500 रुपये 
  • 55 साल से अधिक (60 से कम) उम्र की महिला/पुरुष को लाभ - 750 रुपये 
  • 60 साल से अधिक (75 से कम) उम्र की महिला/पुरुष को लाभ - 1000 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र के महिला/पुरुष को लाभ - 1500 रुपये 

Rajasthan मुख्यमंत्री लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

आवश्यक शर्ते - राजस्थान के मूल निवासी होना आवश्यक. महिला की उम्र 55 और पुरुष की 58 से अधिक होना चाहिए.
  • 55 साल से अधिक (75 से कम) उम्र की महिला को लाभ - 750 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र की महिला को लाभ - 1000 रुपये 
  • 58 साल से अधिक (75 से कम) उम्र के पुरुष को लाभ - 750 रुपये 
  • 75 साल से अधिक उम्र के पुरुष को लाभ - 1000 रुपये 
    सभी के लिए आवश्यक दस्तावेज - आधार कार्ड, बैंक में अकाउंट, पते का सबूत, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो.

    राजस्थान भामाशाह Portal 

    RAJSSP द्वारा आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करे rajssp.raj.nic.in

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान हेल्प लाइन नंबर क्या हैं?
    0141-5111007,5111010,2740637

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना RajSSP उपयोगी Links

    पेंशनर ऑनलाइन स्टेटस चेक करे - Click Here
    Benificiary Report ऑनलाइन चेक करे - Click Here
    पेंशनर कम्पलेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करे - Click Here
    Pensioner Payment Register ऑनलाइन चेक करे - Click Here
    Janaadhaar द्वारा पात्रता चेक करे - Click Here
    पेंशनर पात्रता ऑनलाइन चेक करे - Click Here
    Amit Sharma
    Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

    Related Posts

    1 comment

    Post a Comment

    Subscribe Our Newsletter