-->

PPSC Sub Divisional Engineer Jobs 2020 | ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि, फीस की जानकारी

Topic - PPSC Sub Divisional Engineer Jobs 2020, PPSC Sub Divisional Engineer Apply Online Link, PPSC Sub Divisional Engineer Age Limit, PPSC Sub Divisional Engineer Fees, PPSC Sub Divisional Engineer Syllabus, PPSC Sub Divisional Engineer Admit Card, PPSC Sub Divisional Engineer Job Location, PPSC Sub Divisional Engineer Official Website, PPSC Sub Divisional Engineer Qualification

PPSC Sub Divisional Engineer Jobs 2020 | ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि, फीस की जानकारी 

आप सभी का स्वागत हैं gktricks.in वेबसाइट पर . इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको रोजाना ताजा सरकारी नौकरी की सूचना देते हैं. आज हम आपके साथ PPSC Sub Divisional Engineer की जानकारी शेयर कर रहे हैं. तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आये तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये.
PPSC Sub Divisional Engineer की भर्ती का विज्ञापन हाल ही में विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया हैं. यह विज्ञापन PPSC द्वारा PPSC विभाग की सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ हैं. जिसकी पूरी जानकारी हम आपके साथ आज शेयर करेंगे. नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप इस भर्ती की अधिकतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
Punjab PSC
Topics Details
Department (विभाग का नाम) PPSC
Post Name (पद का नाम) Sub Divisional Engineer
Total Posts (कुल पद) 50
Location (नौकरी स्थान) Punjab
Education (योग्यता) Civil Mechnical Engineer
Fees (फीस) -
Salary (वेतन) 15600-39100 Grade Pay 5400
Age Limit For General (आयु सीमा) 37
Last Date (अंतिम तिथि) 31 July 2020
Admit Card Issue Date (प्रवेश पत्र) Update Soon
Result Date (परीक्षा परिणाम)  Update Soon
Apply Online Link (ऑनलाइन आवेदन) ppsc.gov.in
Official Notification (विज्ञापन) PDF
More Jobs (अन्य नौकरियां) Click Here
हमारी अंग्रेजी वेबसाइट Click Here
अब इस टेबल में दी गई जानकारी के बाद भी आपके मन में कुछ सवाल उठ रहे होंगे. जो की नीचे दिए गए प्रश्न हो सकते हैं इसीलिए हमने नीचे कुछ प्रश्न और उनके उत्तर दिए है जो हर उम्मीदवार के मन में उठाते हैं.

प्रश्न- क्या PPSC विभाग में कोई नौकरी निकली हैं?
उत्तर- हाँ, जुलाई माह में PPSC विभाग में नौकरी निकली हैं.

प्रश्न - यह किस प्रकार की भर्ती हैं सरकारी या प्राइवेट?
उत्तर- यह सरकारी नौकरी हैं.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer का आवेदन कैसे करे?
उत्तर - PPSC Sub Divisional Engineer का आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं जिसके लिए आपको टेबल में दी गई वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer आवेदन की अंतिम ततिथि क्या हैं?
उत्तर - PPSC Sub Divisional Engineer में आवेदन की आखिरी तारीख 31 July 2020 हैं.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer की परीक्षा कब होगी?
उत्तर - इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer के एडमिट कार्ड कब तक आयेंगे?
उत्तर - इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं.

प्रश्न  - PPSC Sub Divisional Engineer की फीस कितनी हैं?
उत्तर -  इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer में आयु में छुट कितनी हैं?
उत्तर - इस नौकरी में भी अन्य भर्तियो के जैसे आयु में छुट का प्रावधान हैं. सरकारी नियमो के अनुसार जिस वर्ग को जितना आरक्षण निर्धारित हैं उतना मिलेगा. जैसे पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष, ST/SC 5 वर्ष आदि.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer का सिलेबस क्या हैं?
उत्तर- PPSC Sub Divisional Engineer का सिलेबस या परीक्षा पाठ्यक्रम ऊपर दी गई PDF के माध्यम से देखा जा सकता हैं. आप PDF फाइल को डाउनलोड कर लीजिये और उसमे आप विस्तार से भर्ती प्रक्रिया और पाठ्यक्रम की जानकरी प्राप्त कर सकेंगे.

प्रश्न - PPSC Sub Divisional Engineer के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?
उत्तर - PPSC Sub Divisional Engineer में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Civil Mechnical Engineer निर्धारित की गई हैं. अन्य और भी योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए आप ऊपर दी गई PDF को डाउनलोड कीजिये जिसमे शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई हैं.

Amit Sharma
Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter