-->

Bank Related Question Answer - One Liners 2021

Bank Related Question Answer - One Liners 2021
1.ब्याज की वह दर जिसे केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों से ऋणों पर वसूल करता है - बैंक दर .
2.भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक करता है- भारतीय रिजर्व बैंक.
3.नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं -  रिजर्व बैंक के गवर्नर के.
4.राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापन  हुई थी- जुलाई 1988 में.
5.घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाने का परिणाम कहलाता है- मुद्रास्फीति.
6 विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस. डी. आर. शामिल होती है - विदेशी विनिमय कोष में.
7.भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना  की गई थी - 1 जुलाई, 1955 .
8.वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल बैंक सदस्यो की संख्या है- 5
9.भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय  है-मुंबई.
10.बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उसकी जमा राशि से अधिक रुपए निकालने की दी गई  सुविधा को क्या कहते है-ओवर ड्राफ्ट.
11.करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन  किया जाता है- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा.
12.भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल मे की गई- वर्ष 1935 में.
13.नरसिंहमन समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की- चार
14.दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर  करता हैं- रिजर्व बैंक के गवर्नर के
15.भारत में करेंसी कौन सा बैंक जारी करता है - रिजर्व बैंक.
16.समान्य बैंक द्वारा दर से कम पर उधार नहीं दे सकने वाली दर को क्या कहते हैं -आधार दर
17.आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में  किसी बैंक को शामिल किया जाना क्या कहलाता है -अनुसूचित बैंक
18.समान डाटा संचार के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों में RBI ने  शुरू  किया है- बैंकनेट.
19.भारत में  बैंकों का राष्ट्रीयकरण  किया गया था- 2 चरणों में
20.जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी → रंगराजन समिति
21. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को  स्थापित किया गया था- वर्ष 1975.
22. एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण कहलता है - NEFT और RTGS.
23.NEFT का पूरा नाम→ National Electronic Funds Transfer
24.ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना बैंकिंग लोकपाल .
25.संकट के समय में बैंकों की कौन सी आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम करती है- SLR
26.अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन है- धनशोधन
27. चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों कहलाते है- गतावधि चेक.
28. भारत के केंद्रीय बैंक का नाम है- भारतीय रिजर्व बैंक.
29.नोट करंसी पर उनका मूल्य लिखा होता है- 17 भाषाओं में.
30.सर्वाधिक शाखाएं है जिस बैंक की उसका नाम है- भारतीय स्टेट बैंक.
31.भारत मे सबसे पहले स्थपित होने वाला बैंक था - बैंक ऑफ हिदुस्तान.
32. बैंक ऑफ हिदुस्तान की स्थापना की गई थी- 1770 में
33.पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक है- पंजाब नेशनल बैंक.
34. रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर है - उर्जित पटेल.
35 भारतीय रिर्जव बैंक के डिप्टी गवर्नर की संख्या होती है- 4.
36.भारत मे मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है - चार बार.
37. अमेरिका का केन्द्रीय बैंक है- फेडरल रिजर्व.
38. भारतीयों द्वारा स्थापित तथा उनके प्रबन्ध मे चलने वाला सीमित देयता वाला प्रथम बैंक- अवध कॅामर्शियल बैंक.
39.बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना की गई थी- 1170.
40. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बैंक - बैंक ऑफ इंडिया.
41. स्टेट बैंक की कुल शाखाएं है- 9143.
42. चीन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया.
43. 11 अंकों का आईएफसी कोड कहाँ छपा होता है - प्रत्येक बैंक के चैक पर
44.वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते है - एक रुपये के नोट पर.
45.आईसीआईसीआई में विलय हुआ बैंक-बैंक ऑफ राजस्थान.
46. कंपनी द्वारा अपनी शेयर या बॅाण्ड गिरवी रख कर लिया गया अल्पकालीन ऋृण कहलाता है-ब्रिज लोन
47. एक निश्चित रकम का हर माह निवेश - SIP.
48. जिस बाजार में स्टॅाक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती कहलाते है- पूंजी बाजार.
49. विकासशील देशों में नीजी उद्योगों को बिना गारंटी के धन की व्यवस्था करन काम हैं- अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम का.
50.1840 की स्थपित बैंक का नाम है- बैंक ऑफ बॉम्बे.
51. मुख्यतः आवास ऋृण का संबंध जिस बैंक से है वह है- HDFC
52. भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित किया गया- 1949.
53. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ॠण देने के लिए शुरू की गई सुविधा - किसान क्रेडिट कार्ड.
54. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी- गोइपोरिया समिति
55. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक - पंजाब नेशनल बैंक
56. पिगमी डिपॅाजिट स्कीम किस बैंक की प्रचलित योजना है - सिंडिकेट बैंक
57. जिस ॠण उत्पाद के लिए बैंकों द्वारा टीजर ॠण दिए जाते हैं, वह है- आवास ॠण
58. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
59.मद्रास बैंक की स्थापना सन - 1843 में.
60.तैरता हुआ एटीएम स्थापित किया गया- कोच्चि में.
61. भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक का नाम है- आईसीआईसीआई बैंक
62. रिजर्व बैंक में नोट मुद्रण की प्रणाली अपनायी गई - 3 फ़रवरी1995.
63. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था- पंजाब नेशनल बैंक.
64. स्टेट बैंक के सहयोगी बैंको की संख्या है- पाँच.
65. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है - इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया.
66. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई- 15 जुलाई, 2010 में.
67. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता - एक्जिम बैंक.
68. इलाहाबाद बैंक की स्थापना हुई थी- 1865 में.
69. बैंकिग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है- सेवा क्षेत्र
70. बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है- MICR का
71. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लन्दन में अपनी शाखा खोली- बैंक ऑफ इंडिया
72. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है- केनरा बैंक
73. विश्व बैंक की उदार ॠण प्रदान करने वाली खिड़की कहा जाता है- अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ 
74. सेबी का मुख्यालय कहाँ स्थित है - मुंबई
75. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं - गरम मुद्रा
76. देश का पहला ग्रामीण बैंक है-RRB.
77. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है- ट्रेजरी बिल
78. आयात निर्यात बैंक है- एग्जिम बैंक.
79.पहला रुपये अवमूल्यन हुआ था- 1949 में
80.सार्वजनिक बैंको में सबसे बड़ा बैंक है- भारतीय स्टेट बैंक.
81.मोबाइल बैंक स्थापित है- खरगोन में
82.कागजी मुद्रा जारी करने का अधिकार है- रिजर्व बैंक को.
83. वह बैंक जिसका  विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया -स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र.
84. कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है- नई दिल्ली में.
85. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है- वाशिंगटन .
86. सहकारी साख संगठन का प्रारंभ- 1904 में.
87. भारतीय मुद्रा को पूरी तरह परिवर्तन किया गया- 1993- 94 को.
88.विधिग्रह मुद्रा है- रुपया.
89. राष्ट्रीय स्टॅाक एक्सचेंज का प्रमुख प्रमुख प्रवर्तक है - आईडीबीआई.
90.आरबीआई के प्रथम गवर्नर - सर ओसबोर्न स्मिथ.
91.एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय है- मनीला में.
92. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सम्बन्धित है -नाबार्ड से.
93.IPOशब्द का पूरा नाम है-Initial Public Offer.
94. ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव के लिए -समिति हसि गोइपोरिया.
95.विश्व बैंक ने कार्य करना प्रारंभ किया- जून, 1946 में.
96.सिक्का अधिनियम, 1906 के अनुसार सिक्के जारी करने की सीमा-  1,000 रूपए तक के मूल्यवर्ग.
97.रुपयों की जगह शेयर व बॅाण्ड रखने वाला खाता -डी-मैट खाता.
98.सूक्ष्म वित्त के लिए शीर्षस्थ बैंक कौन-सा है-नाबार्ड.
99.ATM का पूर्ण विस्तार है- ऑटोमैटिक टेलर मशीन.
100. निजी क्षेत्र में स्थानीय बैंकों की न्यूनतम चुकता पूँजी - 5 करोड़ रुपए.
Amit Sharma
Amit Sharma, I am a Professional Blogger since 2011. Through this website, I give information about government jobs, admit card, university results and other updates.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter