MP BSc / MSc Nursing Admit Card 2025: परीक्षा में बैठने से पहले ये अपडेट जरूर जान लें
अगर आपने इस बार मध्य प्रदेश की BSc या MSc नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का फॉर्म भरा है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। परीक्षा 1 जुलाई 2025 को होनी है और एडमिट कार्ड 15 जून तक जारी होने की उम्मीद है।
परीक्षा फॉर्म तो आपने शायद 23 मई से 6 जून के बीच भर लिया होगा — अब असली तैयारी की घड़ी आ गई है। और हां, बिना एडमिट कार्ड के सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी, ये तो आप जानते ही होंगे।
एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा?
सरल है — esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं, वहां Admit Card वाला सेक्शन खोजिए, और अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर लीजिए। अगर कोई दिक्कत आती है तो www.gktricks.in जैसी साइट पर भी मदद मिल सकती है।
फॉर्म भरते वक्त जो फीस थी, वो थी ₹400 सामान्य वर्ग वालों के लिए और ₹200 आरक्षित वर्ग के लिए।
कुछ जरूरी बातें जो भूलनी नहीं चाहिए:
-
एडमिट कार्ड के साथ फोटो ID जरूर ले जाएं।
-
टाइम से सेंटर पर पहुंचना बहुत जरूरी है — देरी की कोई माफी नहीं।
-
एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ लें।
पढ़ाई ठीक से की है न? क्योंकि इस बार की परीक्षा के ज़रिए ही तय होगा कि आपको सरकारी या प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं।
Post a Comment
Post a Comment